A girl returning home after grinding flour dies | आटा पिसवाकर घर लौट रही बच्ची की मौत: कौशांबी में तेज रफ्तार बस ने साइकिल को मारी टक्कर, चालक फरार – Kaushambi News

Actionpunjab
1 Min Read


पंकज केसरवानी | कौशांबी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कौशांबी में आटा पिसवाकर घर लौट रही बच्ची की मौत। - Dainik Bhaskar

कौशांबी में आटा पिसवाकर घर लौट रही बच्ची की मौत।

कौशांबी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर को कोखराज थाना क्षेत्र के पंचम ढाबा के पास यह हादसा हुआ।

मृतक की पहचान राधा देवी के रूप में हुई है। वह चौबे सरोज की पुत्री थी। राधा मलाक भायल गांव से आटा पिसवाकर साइकिल से अपने घर गरीब का पुरवा जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में राधा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हाइवे पर स्थित होटलों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर फरार बस और चालक की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *