First 6 textile parks of the country, then it is Bhilwara’s turn | भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की उम्मीदों को झटका: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बोले-पहले देश के 6 पार्क का नंबर – Bhilwara News

Actionpunjab
6 Min Read


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को वस्त्रनगरी भीलवाड़ा पहुंचे। यहां टेक्सटाइल पार्क की उम्मीदें संजोए वस्त्र उद्योग से जुड़े कारोबारियों को झटका लगा। कपड़ा मंत्री ने कहा- पहले देशभर में 6 टेक्सटाइल पार्क धरातल पर लाने हैं। इसके बाद भीलवाड़ा

.

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भीलवाड़ा में टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की ओर से ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रमुख उद्योगपतियों ओर औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित किया।

भीलवाड़ा में कपड़ा मंत्री ने टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की ओर से ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का उद्घाटन किया। साथ में सांसद दामोदर अग्रवाल।

भीलवाड़ा में कपड़ा मंत्री ने टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की ओर से ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का उद्घाटन किया। साथ में सांसद दामोदर अग्रवाल।

4 पॉइंट में समझिए क्या बोले कपड़ा मंत्री…

1. भीलवाड़ा टेक्सटाइल पार्क पर- इस बजट में भीलवाड़ा सहित 7 टेक्सटाइल पार्क मिले थे। उनमें से 6 टेक्सटाइल पार्क इस साल के अंत तक धरातल पर आएंगे। इसके बाद भीलवाड़ा के टेक्सटाइल पार्क को लेकर विचार होगा। राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दोगले रवैया के कारण भीलवाड़ा में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क नहीं हो पाया। आज (मंगलवार) सीएम भजनलाल ने सांसद दामोदर अग्रवाल से बातचीत में यह कहा। भीलवाड़ा के टेक्सटाइल हब को 2030 तक 30 हजार करोड़ से 60 हजार करोड़ तक ले जाना है तो राज्य-केंद्र को मिलकर सिस्टम खड़ा करना होगा।

2. राजस्थान में बिजली की ज्यादा दरों पर- इसको लेकर भीलवाड़ा के सांसद ने कहा है। अब वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन वन टैरिफ पर चर्चा होनी चाहिए। बिजली दरों को लेकर मुझसे कहा गया है, मांग रखी है। सभी राज्य जब तैयार हो जाएंगे तो इसे लागू किया जा सकता है। सुझाव अच्छे हैं।

3. वक्फ कानून को लेकर प. बंगाल में हिंसा पर- यह सारी साजिश ममता बनर्जी की है। सीएम ममता खुद इसमें इनवॉल्व हैं। ममता के मंत्री कहते हैं कि घटना हो गई। शर्म आनी चाहिए। ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए। ममता बनर्जी ने वोट के लालच में हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर किया है।

4. बिहार चुनाव पर– प्रशांत किशोर हमारे साथ कभी नहीं थे। वे नीतीश कुमार के मैनेजमेंट में रहे। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। यह 200% पक्की बात है। बिहार के लोग पॉलिटिकल रूप से समझदार हैं। हम बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे।

5. जनसंख्या नियंत्रण पर- देश की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है। हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं। हम बढ़ती जनसंख्या की वजह से भी पीछे हैं। चीन में हर हर मिनट में 7 से 8 बच्चे पैदा होते हैं। हमारे देश में हर मिनट में 29 बच्चे पैदा हो रहे हैं।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल लाने और लागू करने की मांग

केंद्रीय कपड़ा मंत्री और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संरक्षक गिरिराज सिंह से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री हिमांशु शुक्ला ने मुलाकात की। शुक्ला ने वक्फ संशोधन बिल पारित करने की बधाई देते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से आभार जाताया।

साथ ही कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने और लागू करने की मांग की। इस दौरान फाउंडेशन के रूपेश, नारायण, सुनीता स्वर्णकार, छोटू लाल माली मौजूद रहे।

वस्त्र भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

वस्त्र भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

बहु-उद्देशीय वस्त्र भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

वस्त्र उद्योग के रीको क्षेत्र में 400 से अधिक उद्योग कार्यरत हैं। यहां किसी प्रकार के बैंक एवं एटीएम की व्यवस्था नहीं थी। साथ ही यहां पर 10,000 से अधिक कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए स्वस्थ एवं दुर्घटना पर तुरंत लाभ के लिए भी किसी प्रकार का हॉस्पिटल व क्लिनिक नहीं था।

अब यहां क्लिनिक संचालित होगा, जिसमें डॉक्टर नर्स एवं अन्य स्टाफ होंगे। साथ ही 125 प्रकार की दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। यहां टेक्सटाइल यार्न, कपड़ा इत्यादि की सैंपल जांच की जाने के लिए लैबोरेट्री की स्थापना की गई है। इसमें अनेक प्रकार के टेस्ट करके क्वालिटी का प्रमाण दिया जाएगा। साथ ही श्रमिकों के स्किल डेवलपमेंट के लिए योजना प्रारंभ की जानी है।

सांसद दामोदर अग्रवाल बोले- आम उद्यमियों के हित में फेडरेशन

भीलवाड़ा सांसद और भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा- भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन आम उद्यमियों व व्यवसाइयों के हित में कार्य करने वाला संगठन है। फेडरेशन समय-समय पर उद्यमियों की समस्याओं व हितों के लिए केंद्र व राज्य सरकार के संपर्क में रहकर अपनी भूमिका निभाता है और काम करता है।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को भीलवाड़ा के उद्यम व टेक्सटाइल के क्षेत्र में की गई प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही समस्याओं से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने समस्त समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों से संवाद किया । भीलवाड़ा आगमन पर केंद्रीय मंत्री का सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी सहित टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के पदाधिकारियों व उद्यमियों ने स्वागत किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *