Policemen honored for providing excellent service on Rajasthan Police Day | राजस्थान पुलिस दिवस पर उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित: रेंज स्तरीय समारोह में आईजी ने ली परेड की सलामी – Dholpur News

Actionpunjab
1 Min Read



राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया।

राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस धौलपुर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन धौलपुर में आयोजित रेंज स्तरीय कार्यक्रम में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने सुबह 7 बजे परेड की सलामी ली।

.

कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। उन्होंने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया और पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। आरएसी लाइन में रक्तदान करने वाले जवानों की हौसला अफजाई भी की गई।

इस अवसर पर आईजी ने पुलिस जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दी की गरिमा बनाए रखते हुए लोगों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को तत्पर रहना चाहिए।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 17 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 13 अप्रैल को पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैंपऊ सर्किल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम को 2-0 से हराकर विजय प्राप्त की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *