Dainik Bhaskar Morning News Brief; Waqf Act | Next CJI BR Gavai | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ममता बोलीं- योगी सबसे बड़े भोगी; अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया; सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया

Actionpunjab
13 Min Read


3 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर हुई सुनवाई से जुड़ी रही। कोर्ट ने नए कानून पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दूसरी बड़ी खबर ममता बनर्जी की UP CM योगी पर टिप्पणी को लेकर रही। हम आपको देश की पहली ATM ट्रेन के बारे में भी बताएंगे।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के नीमच में CRPF की 86वीं एनिवर्सरी परेड में शामिल होंगे।
  2. मुंबई के सेशन कोर्ट में एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. वक्फ कानून पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, केंद्र से पूछा- क्या हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुस्लिमों को जगह देंगे

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कहने पर देशभर में मुसलमान 11 अप्रैल से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कहने पर देशभर में मुसलमान 11 अप्रैल से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो घंटे सुनवाई हुई। कानून के खिलाफ 100 से ज्यादा याचिकाएं लगाई गई हैं। कोर्ट ने मामले में केंद्र से जवाब मांगा है, लेकिन कानून के लागू होने पर रोक नहीं लगाई।

कोर्ट ने हिंसा पर चिंता जताई: कोर्ट ने कानून के विरोध में देशभर में हो रही हिंसा पर चिंता जताई। इस पर SG ने कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हिंसा का इस्तेमाल दबाव डालने के लिए किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि हम इस पर फैसला करेंगे।

कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा: सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि नए वक्फ कानून के तहत बोर्ड में हिंदुओं को शामिल किया जाना अधिकारों का हनन है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या वह मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनने की अनुमति देने को तैयार है। हिंदुओं के दान कानून के मुताबिक, कोई भी बाहरी बोर्ड का हिस्सा नहीं हो सकता है। आज दोपहर 2 बजे से फिर सुनवाई होगी।

पढ़ें पूरी खबर…

2. ममता बोलीं- योगी सबसे बड़े भोगी, मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के इमामों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ नेताजी इंडोर स्टेडियम में मीटिंग की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के इमामों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ नेताजी इंडोर स्टेडियम में मीटिंग की।

कोलकाता में इमामों की सभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- UP के CM योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते।

ममता ने आगे कहा;-

QuoteImage

मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था। इसमें भाजपा, BSF और सेंट्रल एजेंसीज की मिलीभगत थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर ये दंगे करवाए गए।

QuoteImage

योगी ने कहा था- बंगाल जल रहा है: UP के CM योगी ने मंगलवार को बंगाल हिंसा पर कहा था- बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कह रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। ममता ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को आजादी दे दी है।

पढ़ें पूरी खबर…

3. भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई, देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश की है। उनके नाम को मंजूरी के लिए कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही जस्टिस गवई का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है। मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है।

गवई का कार्यकाल 7 महीने रहेगा: CJI खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का होगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिए प्रोफाइल के मुताबिक जस्टिस गवई 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में प्रमोट हुए थे। उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है।

पढ़ें पूरी खबर…

4. चीन के 125% के जवाब में ट्रम्प का 245% टैरिफ, चीन बोला- टैरिफ वॉर से नहीं डरते

अमेरिका ने अब चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ा दिया है। इसके साथ अमेरिका इम्पोर्ट होने वाले चीनी सामान पर टैरिफ 245% हो गया है। चीन ने 11 अप्रैल को अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में ट्रम्प ने नया टैरिफ लगाया है। इससे पहले चीन ने कहा था कि अब वह अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा।

चीन बोला- ट्रेड वॉर से नहीं डरते: चीन ने कहा कि हम अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर करने से नहीं डरते। अमेरिका को बातचीत करनी चाहिए। हालांकि, ट्रम्प ने कहा है कि चीन को बातचीत की शुरुआत करनी होगी।

पढ़ें पूरी खबर…

5. सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 94 हजार पार; इस साल ₹18,417 महंगा हुआ

10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,477 बढ़कर पहली बार ₹94,579 पर पहुंच गई। इस साल 1 जनवरी से 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम में 18,417 रुपए का इजाफा हो चुका है। वहीं, बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत ₹373 बढ़कर ₹96,575 प्रति किलो हो गई है।

साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है: अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है।

पढ़ें पूरी खबर…

6. बेंगलुरु के रिहैब सेंटर में मरीज की पिटाई, कमरे के कोने में ले जाकर बरसाए डंडे

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से पीटता है, जबकि अन्य लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं।

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से पीटता है, जबकि अन्य लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं।

बेंगलुरु के एक निजी रिहैब सेंटर में एक मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज ने वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार किया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

CCTV फुटेज वायरल: इसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से मारता है, जबकि अन्य लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं। इसके बाद दूसरा युवक भी डंडा लेकर उसे पीटना शुरू कर देता है। मरीज को बार-बार खींचा और घसीटा जाता है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कुछ समय पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।

पढ़ें पूरी खबर…

7. ओलंपिक 2028: पोमोना फेयरप्लेक्स में होंगे क्रिकेट मुकाबले, 128 साल बाद वापसी

यह फोटो 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट इवेंट की है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।

यह फोटो 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट इवेंट की है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।

2028 लॉस एंजेल्स ओलिंपिक में क्रिकेट मुकाबले पोमोना फेयरप्लेक्स में होंगे। यह वेन्यू लॉस एंजेल्स से 50 किमी दूर स्थित है, जहां अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। पोमोना फेयरप्लेक्स 500 एकड़ में फैला इवेंट कॉम्प्लेक्स है, जो 1922 से LA काउंटी फेयर की मेजबानी करता आ रहा है। यहां सालभर ट्रेड शो, स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट होते हैं।

1900 में ओलिंपिक में खेला गया था क्रिकेट: ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार शामिल हुआ था। अब 128 साल बाद इसकी वापसी होगी। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: तमिलनाडु के मंदिर उत्सव में अंगारों में गिरा शख्स, मौत: मन्नत पूरी करने उतरा था, इलाज के दौरान दम तोड़ा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. बिहार: मुजफ्फरपुर में बस्ती में आग, जिंदा जले 4 बच्चे: दर्जनों घर जलकर राख हुए; हाई टेंशन तार गिरने से हुआ हादसा (पढ़ें पूरी खबर)
  3. कोर्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- उर्दू भारत की मिट्टी की भाषा: हिंदी भी उर्दू के बिना अधूरी, भाषा को धर्म से जोड़ना गलत (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्कैम: गुरुग्राम लैंड स्कैम, रॉबर्ट वाड्रा से 2 घंटे पूछताछ: ED ने आज फिर बुलाया; वेटिंग रूम में बैठी रहीं सांसद प्रियंका गांधी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. एजुकेशन: JEE मेन्स के गलत सवालों पर NTA ने दिया जवाब: 90 में से 21 सवाल गलत होने का लगा था आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: राजस्थान के खिलाफ खेल सकते हैं LSG के पेसर मयंक: चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े; पिछले IPL में चोटिल हुए थे (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: पाकिस्तान में इजराइल विरोधी प्रदर्शन, KFC कर्मचारी की हत्या: कट्टरपंथियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी, तोड़फोड़ और लूटपाट भी की (पढ़ें पूरी खबर)
  8. कोर्ट: ‘शादी की है तो समाज का सामना भी करें’: इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- सिर्फ मर्जी से शादी करने से कोई सुरक्षा का अधिकार नहीं मिलता (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन, यात्री अब निकाल सकेंगे कैश

यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे।

यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे।

पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें ATM मशीन लगाई गई है। यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे। यह रेलवे की नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ें …

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

वृष राशि वालों का मनमुताबिक काम पूरा हो सकता है। मिथुन राशि वालों को नए काम में सफलता मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *