Weather changed in Mathura humidity rain at night danger of damage to the harvested crops | मथुरा में मौसम का मिजाज बदला: दिनभर की उमस के बाद रात को जोरदार आंधी और बारिश, किसानों की कटी फसल को नुकसान का खतरा – Mathura News

Actionpunjab
1 Min Read


मथुरा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मथुरा में मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिनभर भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। देर शाम को तेज आंधी आई, जिसके बाद रात में हल्की बारिश हुई। बारिश से धरती की गर्माहट निकलने लगी। इससे लोगों को फिर से गर्म हवा और उमस का सामना करना पड़ा।

बारिश ने जहां आम लोगों को राहत दी, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कई किसानों की कटी हुई फसल अभी खेतों में रखी है। बारिश से गेहूं और भूसा खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

दिन के समय भीषण गर्मी के कारण अधिकतर लोग घरों में ही रहे। बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय निवासी रोहित कुमार के अनुसार, अप्रैल की शुरुआत में ही इतनी तेज गर्मी चिंताजनक है। लोग अपने जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं।

रात को हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। लेकिन मौसम के इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। उनकी फसल और भूसे के खराब होने का जोखिम बढ़ गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *