In Badaun, in-laws absconded due to love affair | बदायूं में समधी के साथ समधन फरार: बेटी की शादी के 3 साल बाद कांड, बेटे ने कहा- मां हर तीसरे दिन मिलने के लिए बुलाती थीं – Badaun News

Actionpunjab
2 Min Read


बदायूंकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई। महिला के पति ट्रक ड्राइवर हैं, जो महीने में एक-दो बार ही घर आते थे।

महिला की बेटी की शादी 2022 में हुई थी। पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर महिला अक्सर अपने समधी को घर बुलाती थी। मोहल्ले वालों को भी कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह रिश्तेदार था। समधी रात 12 बजे घर आता और सुबह जल्दी निकल जाता था।

महिला के बेटे ने बताया कि मां हर तीसरे दिन समधी को बुलाती थीं। उन्हें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। महिला के पति का कहना है कि वह नियमित रूप से पैसे भेजते थे। उनकी पीठ पीछे पत्नी समधी के साथ समय बिताती थी।

महिला के चार बच्चे हैं। अब महिला और समधी ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया है। यह मामला अलीगढ़ की घटना से मिलता-जुलता है, जहां सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी। एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि महिला से संपर्क साधकर उन्हें बुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि बयान दर्ज कराया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *