Woman dies due to electric shock during cleaning | सफाई के दौरान करंट लगने से महिला की मौत: बांस मारकर अलग किया, फर्श में करंट उतरने से हादसा – Jakhania News

Actionpunjab
1 Min Read


रमेश प्रसाद सोनी | जखनियाँ7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अडिला गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घर की सफाई करते समय 47 वर्षीय बैला देवी फर्श से उतर रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गईं।

मौके पर मौजूद महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए बांस की मदद से बैला देवी को करंट से अलग किया। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बैला देवी ने दम तोड़ दिया।

शादियाबाद थाने के थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि फर्श में करंट कैसे उतर रहा था।

स्वर्गीय वकील राजभर की पत्नी बैला देवी की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। परिवार गहरे सदमे में है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *