Sarpanch fired air Jhajjar aasanda tranfarmer pistol police arrested jail crime update | झज्जर में हवाई फायर करने वाले सरपंच को भेजा जेल: आसंडा में ट्रांसफार्मर लगाने पर बहस , युवक को मारा पिस्टल का बट – Jhajjar News

Actionpunjab
2 Min Read



हवाई फायर करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हरियाणा के झज्जर जिले में बीते दिन एक गांव के सरपंच ने अपने ही गांव के युवक के सिर पर हथियार का बट मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर आज उसे कोर्ट मे

.

जिले के गांव आसण्डा में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति को पिस्तौल का बट व उस पर फायर करने के मामले में एक आरोपी सरपंच को आज कोर्ट में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए आई ओ जय भगवान ने बताया कि सत्यवान निवासी आसंडा ने शिकायत देते हुए बताया कि शनिवार को गांव का सरपंच, बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्मर लगवाने लगा।

ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर हुई बहस

जिस कारण वहां पर काफी गांव वासी इकट्ठा हो गए जो मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर सरपंच संदीप और सत्यवान के बीच बहस हो गई। इसी दौरान संदीप ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से सत्यवान के सिर में बट मारा और जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी।

पकड़े गए आरोपी आसंडा गांव के सरपंच से वारदात में प्रयोग लाइसेंसी पिस्तौल जिसमें चार जिंदा रौंद और एक खाली खोल को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *