जिला कुरुक्षेत्र में एंट्री करती साइक्लोथन यात्रा।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली गई साइक्लोथन 2.0 यात्रा शाहाबाद में दाखिल हुई। गांव खानपुर जाटान में BJP नेता सुभाष कलसाना, एसडीएम डॉ. चिनार चहल, डीएसपी राम कुमार ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। हरियाणवी लोकगीतों, बीन
.
समाज को नशा मुक्त बनाना
BJP नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि साइकिल का हर पैडल सीएम नायब सिंह सैनी के नशा मुक्त हरियाणा संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा है। युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को इस आंदोलन से जुड़कर अपने गांव और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए और मेडल लाकर अपना, परिवार और देश का नाम रोशन करें।
140 संपत्तियां जब्त
इस यात्रा की अगुआई कर रहे डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि अब तक 140 नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पुलिस की कार्रवाई आगे जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं को नशा छोड़ने की शपथ दिलवाई और नशा करने वालों की सूचना पुलिस या मानस पोर्टल पर देने की अपील की। यात्रा में दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया।
बगैर पर्ची दवा नहीं देने का संकल्प लिया
यात्रा में ड्रग इंस्पेक्टर गुलशन कुमार की अगुआई में कैमिस्ट एसोसिएशन के मेंबर भी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कैमिस्टों को बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा न बेचने और नशीली दवाएं स्टॉक में न रखने का संकल्प दिलाया। साथ ही ड्रग्स मुक्त हरियाणा बनाने में सहयोग करने का एसोसिएशन ने भरोसा दिलाया।