Dainik Bhaskar Hindi News Breaking News Latest World News US | वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम का हैंडबैग चोरी, बैग में 2.50 लाख रुपए थे

Actionpunjab
3 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम का हैंडबैग रविवार को एक रेस्टोरेंट में चोरी हो गया। उनके बैग में सिक्योरिटी बैज और 3000 डॉलर नकद (2.55 लाख रुपए) थे। इसके अलावा हैंडबैग में उनका ड्राइविंग लाइसेंस, दवाइयां, अपार्टमेंट की चाबियां और खाली चेक भी थे।

होमलैंड डिपार्टमेंट ने बताया कि नोएम का पूरा परिवार ईस्टर के मौके पर उनके साथ। वह कैश का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ डिनर और गिफ्ट खरीदने के लिए कर रही थीं।

अमेरिका का होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट एक फेडरल एग्जीक्यूटिव ऑफिस है। इसका मुख्य मकसद अमेरिका को आतंकवाद और अन्य खतरों से सुरक्षित रखना है। यह बॉर्डर कंट्रोल, इमिग्रेशन, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी जैसी जिम्मेदारी देखता है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य खबरें…

चीन ने अमेरिका से ट्रेड डील करने वाले देशों को चेताया, कहा- हमें नुकसान पहुंचाया तो कार्रवाई करेंगे

चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने वाले देशों को चेतावनी दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह उन देशों का विरोध करता है जो अमेरिका के साथ ऐसे व्यापारिक समझौते कर रहे हैं, जिनसे चीन के हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

मंत्रालय ने साफ किया है कि यदि ऐसे किसी कदम से चीन के हित प्रभावित होते हैं, तो वह कठोर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिका कुछ देशों पर चीन के साथ व्यापार सीमित करने का दबाव बना सकता है और बदले में उन्हें टैरिफ में रियायतें दी जा सकती हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद से ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है।

चीन ने यह भी चेताया है कि तुष्टिकरण की नीति से शांति संभव नहीं है और वह अमेरिका की एकतरफा नीतियों का सामना करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर कदम उठाने को तैयार है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *