सनी गुप्ता, संभल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह 7:30 बजे चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र में हुआ। सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से कार टकरा गई।
हादसे में मृतक शीशपाल उर्फ़ पप्पू (35) पुत्र रामपाल निवासी गांव टांडा अमरपुर, थाना बिलारी, मुरादाबाद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर ही दो बच्चों आर्यन और अक्षित राय की मौत हो गई थी। हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

परिवार चंदौसी के गांव पतरौवा निवासी सत्येंद्र के बेटे गुलशन की बारात में जा रहा था। बारात रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के हिम्मतपुर में जानी थी। दूल्हे ने सभी को जाने से मना किया था, लेकिन कोई नहीं माना।
एएसपी श्रीश्चंद्र के अनुसार, पुलिस डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।