Action will be taken against contractors for delay in development works | विकास कार्यों में देरी पर ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई: नगर विकास की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, स्वच्छता और अतिक्रमण पर दिए कड़े निर्देश – Barabanki News

Actionpunjab
2 Min Read


सरफराज वारसी | बाराबंकी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नगर विकास विभाग और डूडा के कार्यों की समीक्षा की। - Dainik Bhaskar

बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नगर विकास विभाग और डूडा के कार्यों की समीक्षा की।

बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में नगर विकास विभाग और डूडा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका नवाबगंज और जिले की 13 नगर पंचायतों के विकास कार्यों का जायजा लिया।

डीएम ने सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड और स्कूलों के कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी बकाया कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। समय सीमा का उल्लंघन करने वाले और लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने के आदेश दिए।

स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था करने को कहा। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया।

बाजारों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए। अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। मत्स्य पालन और अन्य कार्यों के लिए तालाबों की नीलामी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने डूडा विभाग के आवासों के सत्यापन और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने और उनके चारे-पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *