Hisar, Hansi Fire, Destroys 15 Acres Wheat Crop | Ghirai Village | हांसी में गेहूं के खेतों में लगी आग: 15 एकड़ में फसल और अवशेष जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Hansi News

Actionpunjab
2 Min Read


हिसार के हांसी के गांव घिराए में खेतों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग पंद्रह एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और गेहूं के अवशेष जलकर राख हो गए।

.

जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग बुझने तक लगभग साढ़े चार एकड़ गेहूं, एक एकड़ जई और लगभग दस एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गए।

आग लगने पर खेत में पहुंचे लोग।

आग लगने पर खेत में पहुंचे लोग।

किसान का भारी नुकसान

किसान बलजीत का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत और खर्चे से यह फसल तैयार की थी, लेकिन एक ही झटके में सब बर्बाद हो गया। यह फसल अवशेष पशुओं के चारे के लिए रखे गए थे। और जल्दी ही वह तूड़ी बनवाने वाला था। गेहूं की फसल जलने से किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारी जसवीर सिंह का कहना है कि यह आग पूरी तरह से भड़की हुई थी। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *