Those doing caste politics should tell which caste the deceased belonged to | जातीय राजनीति करने वाले बताएं, मृतक किस जाति के थे: सपा विधायक ने पहलगाम हमले पर जताई नाराजगी, कहा- धर्म के आधार पर हुई हत्या – Amethi District News

Actionpunjab
2 Min Read


अखिलेश कुमार सोनी | अमेठी जिला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई सनातन धर्मावलंबियों की हत्या पर समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है - Dainik Bhaskar

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई सनातन धर्मावलंबियों की हत्या पर समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई सनातन धर्मावलंबियों की हत्या पर समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी किया।

अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक ने पर्यटकों की हत्या की घोर निंदा की। उन्होंने जातीय राजनीति करने वाले नेताओं पर सवाल उठाए। राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग जाति की राजनीति और जातीय जनगणना की बात करते हैं, वे बताएं कि पहलगाम में मारे गए लोग किस जाति के थे।

विधायक ने कहा कि धर्म के आधार पर की गई इस हत्या की सभी को निंदा करनी चाहिए। बिना किसी दोष के उन लोगों को मार दिया गया, सिर्फ इसलिए कि वो सनातनी थे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यह समझना चाहिए कि अगर हम में से कोई भी उस समय वहां होता तो शायद यही होता।

राकेश प्रताप सिंह ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सभी को एक रहना होगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे। अन्यथा देश में सनातनियों के साथ इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *