मांगों को लागू न करने पर नपा कर्मी सचिव को ज्ञापन सौपते व आंदोलन की चेतावनी देते कर्मी
हरियाणा में सिरसा जिले के रानियां की नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी स्वीकृत मांगों को लागू न करने के विरोध में प्रदर्शन किया। शहर में कर्मचारियों ने काले झंडे और उल्टे झाड़ू के साथ सरकार विरोधी नारे लगाए। सफाई कर्मचारियों के प्रधान
.
कमिश्नर व डीएमसी को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों ने कमिश्नर, डीएमसी और कार्यकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख विरोध एसएमडब्ल्यू ऐप पर हाजिरी लगाने की नई नीति को लेकर है। सोमपाल ने कहा कि 7 अगस्त 2024 को हरियाणा सरकार के साथ हुई बैठक में स्वीकृत मांगों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। इससे कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
रोहतक में प्रदेशव्यापी बैठक बुलाई
राज्य कमेटी नगर पालिका संघ के प्रधान नरेश शास्त्री के निर्देश पर 27 अप्रैल को रोहतक में प्रदेशव्यापी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बड़े आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। प्रदर्शन के दौरान शहर में जाम की स्थिति बन गई और सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हुई।