लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के वृंदावन रेजिडेंस फेडरेशन ने कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
कॉलोनी वासियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वृंदावन रेजिडेंस फेडरेशन के अध्यक्ष एच एम अग्रवाल ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

लोगों ने कहा कि आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने चाहिए।
कैंडल मार्च के बाद कॉलोनी वासियों ने पी जी आई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। कार्यक्रम में सुधांशु, आशीष मिश्रा, एच एम अग्रवाल, जे पी उपाध्याय, सावलिया सिंह, मनीष गुप्ता और अरविंद मिश्रा समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।