salim merchant and Shatrughan Sinha reacts Pahalgam terror attack | पहलगाम आतंकी हमला, मीडिया पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा: बोले- ये हिंदुओं- हिंदुओं क्यों कह रहे हो; सलीम मर्चेंट बोले- कब खत्म होगा ये सब?

Actionpunjab
3 Min Read


11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद बॉलीवुड में आक्रोश देखने को मिला है। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे एक प्रोपेगैंडा वॉर करार दिया। साथ ही इस मुद्दे को बेहद संवेदनशील बताते हुए लोगों से तनाव न बढ़ाने की अपील भी की है।

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे पहलगाम में हिंदुओं के साथ हुई घटना को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल सुनते ही शत्रुघ्न थोड़ा भड़क गए और जवाब देते हुए कहा, ये हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हैं? हिंदू मुसलमान सब भारतीय हैं वहां अपने।

शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं, ‘ये गोदी मीडिया को जरूरत से ज्यादा चला रही है। ये प्रोपेगैंडा वॉर ज्यादा ही चल रहा है। हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से उनके ग्रुप के तरफ से। ये ज्यादा चल रहा है। मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है। इसको बहुत ही गहराई के साथ देखना चाहिए। हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए या ऐसा कुछ नहीं करना या कहना चाहिए जिससे तनाव बढ़े। अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है।

सिंगर सलीम मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने,’पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या हुई, वो इसलिए हुई कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम नहीं, क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं? नहीं। ये आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम ये नहीं सिखाता। कुरान-ए-शरीफ, सूरह अल-बकरा, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा है।’

मुझे शर्म आ रही है एक मुस्लिम होने के नाते कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है। मेरे निर्दोष हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू हैं। कब खत्म होगा ये सब? कश्मीर के रहने वाले, जो कश्मीर 2-3 साल से ठीक-ठाक जी रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वो ही प्रॉब्लम्स। समझ नहीं आ रहा कि कैसे मैं अपना गम और गुस्सा बयां करूं। मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं जो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ईश्वर उनके और उनके परिवारों को शक्ति दें। ओम शांति।’

—————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर गिरी गाज:पहलगाम हमले के बाद फवाद-हानिया ने जताया दुख, भारतीय फिल्म फेडरेशन ने कर दिया बैन

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए। हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार मानते हुए जवाब में कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *