Pahalgam Terror Attack; Udaipur Protest LIVE Photos Update | | सांसद बोले मोदी घर के अंदर घुसकर मारते है: सांसद रावत बोले हमारा आक्रोश बना रहे, झाड़ोल-कोटड़ा में बाजार बंद, रैली निकाली – Udaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


उदयपुर के झाड़ोल में प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते लोग

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर उदयपुर में आज भी प्रदर्शन किया गया। झाड़ोल में सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रहे तो कोटड़ा में रैली निकाली गई। उदयपुर सांसद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ठोक कर निर्णय करते है और अंदर घुसकर मारत

.

उदयपुर जिला परिषद में जन सुनवाई के बाद ​मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत ने कहा कि मन्नालाल रावत ने कहा कि गंभीर बहुत दुख:द और जघन्य है। बॉडर लाइन नहीं बॉडर से 100 किलोमीटर अंदर आकर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय हित सबसे पहले है और सरकार ने तत्काल निर्णय​ किए है।

कोटड़ा में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते ग्रामीण

कोटड़ा में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते ग्रामीण

डा. रावत ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने बिहार में जो कहा है वह संकेत दे दिए है। हमारे नेतृत मोदी के पास 56 इंच का सीना है। वे ठोक कर निर्णय करते है और घर के अंदर घुसकर मारते है। इस घटना को लेकर हमारे और आपके मन में जो भाव और आक्रोश है वह बना रहे। दिवंगत के प्रति सच्ची पुष्पांजलि यही होगी कि सरकार बड़ा एक्शन ले।

झाड़ोल में प्रदर्शन करते हुए लोग

झाड़ोल में प्रदर्शन करते हुए लोग

11 बजे तक झाड़ोल बंद रहा पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की घटना से आक्रोशित होकर सर्व समाज के आव्हान पर सभी व्यापारियों ने आज झाड़ोल कस्बे को सुबह 11 बजे तक बंद रखा। व्यापारी और ग्रामीण सुबह 9.30 बजे पुराना बस स्टैंड पर एकत्रित हुए,जहां से जुलूस निकालते हुए कोर्ट चौराहा पहुंचे। कोर्ट चौराहा पर सभी ने मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सभी ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी ने एसडीएम प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कोटड़ा में प्रदर्शन करते हुए लोग

कोटड़ा में प्रदर्शन करते हुए लोग

कोटड़ा बंद और रैली निकाली आतंकी हमले के विरोध में आज कोटड़ा कस्बा बंद रखकर रैली निकाली गई। हिंदू समाज अध्यक्ष पूरण लाल प्रजापत ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर गोली मारने से समग्र समाज में रोष है। हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा कोटड़ा कस्बा बंद कर माताजी मंदिर पर एकत्रित हुए वहां से मुख्य बाजार, कोतवाली, लखारा बाजार, सोनी बाजार, सदर बाजार होते हुए गणेश चौराया,कस्बे के मुख्य मार्ग से रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।

कोटड़ा में बाजार बंद के तहत दुकानें बंद रखी गई

कोटड़ा में बाजार बंद के तहत दुकानें बंद रखी गई

वहां ग्रामीणों को किशन पंड्या, हिम्मत तावड़, सवजी राम खैर, पुरणलाल प्रजापत ने संबोधित कर कश्मीर के पहलगाम हमले की निंदा करते हुए मृतक शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार लालाराम मीणा को सौंपा।

इनपुट सहयोग : दुष्यंत पूर्बिया, ओगणा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *