झज्जर जिले के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
.
दुकान से घर से लौटते समय वारदात
थाना प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित रिंकू ने 23 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। रिंकू जटवाड़ा मोहल्ला का रहने वाला है। वह रात को अपनी दुकान से घर जा रहा था। बस स्टैंड के पास दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
छीना गया मोबाइल बरामद
उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कानौंदा के सुनील के रूप में हुई। पूछताछ में सुनील की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।