Siwani: Anti-Vehicle Theft Staff Seizes Large Quantity of Illegal Liquor in House Raid | सिवानी में अवैध शराब की 50 पेटियां जब्त: मकान में पुलिस ने की रेड; देसी-अंग्रेजी की बोतलें मिली, मालिक गिरफ्तार – Siwani (Bhiwani) News

Actionpunjab
2 Min Read



सिवानी में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व्यक्ति।

भिवानी में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईसरवाल की टीम ने सिवानी में एक मकान में रेड करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। छापेमारी में देसी, अंग्रेजी और बीयर समेत 50 पेटी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

.

पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि टीम गुरेरा मोड रेलवे फाटक सिवानी पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि वार्ड नंबर-1 में एक व्यक्ति ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण कर रखा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की।

मकान की तलाशी में इतनी शराब हुई बरामद

  • 45 पेटी देसी शराब
  • 4 पेटी और 9 बोतल बीयर
  • 1 पेटी ऑल सीजन अंग्रेजी शराब

पुलिस ने मौके से मकान मालिक संदीप निवासी वार्ड नंबर-1 सिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिवानी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब के भंडारण या बिक्री की जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *