मुरादाबाद में नगर निगम का नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले 10 दिन से जारी है। नालों की सफाई के लिए उनके ऊपर हुए अवैध निर्माणों को गिराना जरूरी है। लेकिन आम पब्लिक के अवैध निर्माणों को पूरी सख्ती से ध्वस्त कर रहे नगर निगम के अफसर भाजपा की जिला
.
नाले पर कब्जा करके बनाई गई इस पार्किंग में जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके परिवार की 4-5 गाड़ियां खड़ी होती हैं। इसके अलावा उनके गनर और स्टाफ के बैठने की व्यवस्था भी नाले पर कब्जा करके ही की गई है। नाले पर टीनशेड डालकर उसके नीचे कुर्सियां डाली गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलने आने वाले लोग यहीं कब्जाए गए नाले पर बैठकर उनसे मिलने की प्रतीक्षा करते हैं। एक तरह से कहें तो यहीं नाले पर जिला पंचायत अध्यक्ष का जनता दरबार लगता है। नालों पर कब्जों का मामला सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष तक ही नहीं सिमटा है। बल्कि दिल्ली रोड पर चौधरी चरण सिंह चौक से आगे लेफ्ट हैंड पर पुलिस चौकी के दोनों साइड नाले पर कब्जा करके भाजपा नेताओं ने दुकानें बना ली हैं। पुलिस चौकी के पहले और बाद में नाला कहीं नजर नहीं आता। लेकिन आम दुकानदारों के आगे रैंप और लोहे जाल पर भी बुलडोजर चलाने वाले नगर निगम के अफसरों को भाजपा नेताओं के नालों पर हुए ये कब्जे नजर नहीं आते। मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने दावा किया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष समेत बाकी नेताओं के अवैध कब्जों को ध्वस्त किया जाएगा। लेकिन फिलहाल इन अवैध कब्जों को गिराना तो दूर इन्हें टच करने की हिम्मत भी कोई अफसर नहीं दिखा सका है। दिल्ली रोड पर आगे भी नगर निगम पर कहीं तोड़ो तो कहीं छोड़ो के आरोप लग रहे हैं।