Municipal corporation will free land worth 40 crores bharatpur nagar nigam pikchar palece | 40 करोड़ की जमीन मुक्त करवाएगा नगर निगम: फर्जी तरीके से आवंटन कर भू-माफियाओं ने किया था कब्जा, 12 दुकानों पर नोटिस किए चस्पा – Bharatpur News

Actionpunjab
3 Min Read



निगम निगम के कर्मचारी दुकानों पर नोटिस चस्पा करते हुए।

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में पिक्चर पैलेस से सटी 40 करोड़ की जमीन पर अब नगर निगम अपना कब्जा लेगा। जमीन पर बनी 12 दुकानों पर नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिए हैं। नगर निगम में जल्द से जल्द से दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए हैं। इस जमीन का गलत तर

.

नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि पिक्चर पैलेस के सामने स्थित नगर निगम की 207 वर्ग गज 5 फ़ीट जमीन का 17 फरवरी 1995 में आवंटन फतहचंद शर्मा को जारी किया गया था। इस जमीन का नामांतरण नगर परिषद के आदेश से 24 अगस्त 2007 को फतहचंद के बेटे चंद्रमणि शर्मा के नाम कर दिया गया। 29 अगस्त 2007 को खांचा भूमि लीज डीड चंद्रमणि शर्मा के पक्ष में जारी कर दी गई। 11 जनवरी 2016 को 76.15 वर्ग गज जमीन कम करते हुए 131.35 वर्ग गज जमीन मनोज शर्मा के नामांतरण कर दी गई।

जब यह मामला संज्ञान में आया तो, पता लगा कि खांचा भूमि का आवंटन राजस्थान नगर पालिका नियम 1974 प्रावधानों का उलंघन करते हुए जारी किया गया था। जिसके बाद मनोज शर्मा को धारा 73(ख) के तहत राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत सुनवाई के लिए नोटिस 22 मार्च 2025 को जारी किया गया था। जिसकी सुनवाई 2 अप्रैल 2025 को रखी गई लेकिन, मनोज शर्मा ने बीमारी का कारण बताते हुए सुनवाई की तारीख को आगे करते रहे। जिसके बाद अंतिम तारिख 24 अप्रैल 2025 को रखी गई। तब मनोज शर्मा ने नगर निगम में आकर नोटिस का जवाब दिया।

जिसमें यह साफ हुआ कि, यह जमीन नगर निगम की है। इसे सिनेमा हॉल चलाने के लिए किराए पर दिया गया था लेकिन, इसका गलत तरीके से आवंटन करवा दिया गया। जिसके बाद नगर निगम ने जमीन पर बनी 12 दुकानों पर नोटिस चस्पा किए और, जल्द से जल्द दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए। इस जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ बताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *