रामपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की टीम को गांव में तैनात किया गया।
रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में दलित समाज की एक बारात पर दबंगों ने हमला कर दिया। बुधवार को अर्जुन की बेटी काजल की बारात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनौरा से आई थी। बारात जब गांव में चल रही थी, तब डीजे पर भीमराव अंबेडकर का गाना बज रहा था। कुछ दबंगों ने गाना बंद करने की मांग की। बारातियों के मना करने पर दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट शुरू कर दी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
हमले में कई बाराती घायल हुए। दूल्हे के भाई संजय और उनके दोस्त सोमपाल को गंभीर चोटें आईं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी दबंगों को हिरासत में लिया। अपनी निगरानी में बारात को आगे बढ़ाया।