Sirsa Fire Broke Out In Axis Bank Branch Near Sangwan Chowk Security Guard Mall See Smoke Coming Out Inform Fire Brigade Computers Electric Equipment Burnt | सिरसा में एक्सिस बैंक शाखा में लगी आग: आज सुबह की घटना, मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर धुआं निकलता देखा – Sirsa News

Actionpunjab
1 Min Read



सिरसा में सांगवान चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा में लगी आग।

सिरसा में सांगवान चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा में अचानक आग लग गई। जब बैंक के बाहर धुआं निकलता देखा तो पास के निजी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर आकर देखा। तभी बैंक के अंदर आग लगने की भनक लगी। इसके बाद कर्मचारी ने दमकल विभाग को सूचना।

.

हालांकि, दमकल विभाग की टीम भी करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची। तब तक बैंक में आग फैल गई और बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कागजी दस्तावेज जल गए। यह घटना मंगलवार सुबह की है। आग की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में ज्यादा फैल गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *