Fake news spread about Rafale being shot down; video turns out to be a year old | पाकिस्तान का झूठा दावा- 1 राफेल और 2MIG गिराए: पंजाब के मोगा में 4 साल पहले और बाड़मेर में पिछले साल हुई दुर्घटना की तस्वीरें वायरल की

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Fake News Spread About Rafale Being Shot Down; Video Turns Out To Be A Year Old

कश्मीर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह दोनों तस्वीर सालों पुरानी भारतीय वायुसेना के विमान हादसे की है। एक MIG-29 और दूसरी MIG-21 की है। - Dainik Bhaskar

यह दोनों तस्वीर सालों पुरानी भारतीय वायुसेना के विमान हादसे की है। एक MIG-29 और दूसरी MIG-21 की है।

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। अब एक-एक करके ये सभी झूठ पकड़े जा रहे है। पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत के 1 राफेल और 2 मिग विमान को मार गिराया है। ये दावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित यूजर्स ने सालों पुरानी फोटोज के जरिए किया जा रहा है।

पहला दावा- पाकिस्तान ने भारत का एक राफेल विमान गिराया

एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने 9 महीने पुरानी एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत का एक राफेल गिरा दिया।

हालांकि सच्चाई ये है कि वीडियो 3 दिसंबर 2024 का है, जब राजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दैनिक भास्कर की जांच में यह दावा पूरी तरह फेक साबित हुआ।

पाकिस्तानी मीडिया ने पुराने विमान क्रैश की वीडियो को राफेल बताकर झूठा दावा किया।

पाकिस्तानी मीडिया ने पुराने विमान क्रैश की वीडियो को राफेल बताकर झूठा दावा किया।

दूसरा दावा- 2 मिग विमान गिराए गए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भटिंडा और अखनूर में 2 मिग विमान गिरा दिए। लेकिन शेयर किया जा रहा वीडियो 21 मई 2021 का निकला।

4 साल पहले पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एक पायलट की मौत भी हो गई थी। इसी वीडियो को अब एयर स्ट्राइक के बाद का बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी निकला।

4 साल पहले पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 लड़ाकू विमान की तस्वीर को अभी का बताया।

4 साल पहले पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 लड़ाकू विमान की तस्वीर को अभी का बताया।

तीसरा दावा- इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर तबाह किया

भारत के हमले के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा करना शुरू किया। इसके बाद से वीडियो को लगातार पाकिस्तान समर्थित यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रि-पोस्ट किया। लेकिन PIB के फैक्ट चेक में वीडियो फर्जी निकला।

PIB ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

PIB ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

पाक रक्षा मंत्री बोले- भारत के 5 फाइटर जेट्स गिराए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में भारत के 5 फाइटर जेट्स को गिराने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लेने का भी दावा किया है। हालांकि इन दावों के पीछे अब तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं।

9 ठिकानों पर हमला हुआ, 4 पाकिस्तान और 5 PoK में ​​न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने जिन 9 ठिकानों पर हमला किया, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हैं। पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया।

————————

भारत के एयर स्ट्राइक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की; 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें; जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ कुछ नहीं कर पाएगा पाकिस्तान; भारत ने आतंकी ठिकाने तबाह किए, पाकिस्तानी जवाब देंगे वहां टेरर लॉन्च पैड क्यों

ऑपरेशन सिंदूर- राफेल में लगी खास SCALP मिसाइल से स्ट्राइक:560 किमी दूर जमीन के नीचे छिपे ठिकानों को भी उड़ा सकती है

ऑपरेशन सिंदूर- जंग हुई तो सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान:भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर और दोगुने सैनिक, 88% गोला-बारूद स्वदेशी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *