Private bus collides with auto, two killed | निजी बस ने मारी ऑटो को टक्कर,दो की मौत: जामडोली इलाके में पुरानी चुंगी के पास हुई दुर्घटना,तीन घायलों का एसएमएस में चल रहा उपचार – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read



जयपुर के आगरा रोड स्थित जामडोली थाना इलाके में पुरानी चुंगी के पास जयपुर से बरेली जा रही बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान दो घायलों की मौत हो गई वहीं तीन का उपचार एसएमएस में चल रहा

.

जामडोली थानाधिकारी सतीश भारद्वाज ने बताया कि गलता गेट ईदगाह से एक निजी बस बरेली के लिए रात 11 बजे निकली थी। करीब साढे 11 बजे बस चालक ने पुरानी चुंगी के पास आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया। उस में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जो किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। हादसे में सभी घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से एसएमएस रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दीपक जाटव और मदन जाटव की मौत हो गई, जबकि विजय, गजल और गौरव का इलाज चल रहा है। सभी भरतपुर जिले के बैर इलाके के निवासी हैं और जयपुर में सुमेल रोड पर रह रहे थे।

दुर्घटना के बाद भी भगा ले गया बस को चालक- जामडोली में ऑटो को टक्कर मारने के बाद निजी बस में बैठा दूसरा चालक बस को मौके से भगा ले गया। दुर्घटना करने वाला पहला चालक मौके से दुर्घटना के बाद फरार हो गया था। जिस पर बस में पीछे की सीट पर बैठे दूसरे चालक ने बस को भगा ले गया। दूसरे चालक ने भी गफलत में बस चलाते हुए कानोता के पास पुलिस नाकेबंदी को देख कर डम्पर को टक्कर मार दी। जिस के बाद भी चालक बस को नहीं रोका और भगाने लगा। इस पर कानोता थाना पुलिस ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया। जिस पर बस में बैठी सवारियों ने पुलिस को बताया कि बस जामडोली इलाके में भी ऑटो को टक्कर मार के भागी हैं। जिस के बाद पुलिस ने बस और चालक को जामडोली थाने के सुपुर्द कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *