A private bus caught fire in Lucknow | लखनऊ में चलती बस में भीषण आग, 5 जिंदा जले: इमरजेंसी गेट नहीं खुला, ज्यादातर यात्री सो रहे थे; बिहार से दिल्ली जा रही थी – Lucknow News

Actionpunjab
3 Min Read


लखनऊकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ में चलती बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। किसान पथ पर बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। बस ड्राइवर शीशा तोड़कर कूदकर भाग गया। ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी हुई थी, जिससे यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। हादसा सुबह 5 बजे मोहनलालगंज के पास हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला। इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर से भी लपटें दिखाई दे रही थीं। महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।

हादसे की 4 तस्वीरें देखिए-

हादसे में बच्चे की मां की मौत हो गई। वह अपने नाना और मां के साथ जा रहा था।

हादसे में बच्चे की मां की मौत हो गई। वह अपने नाना और मां के साथ जा रहा था।

हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर से भी लपटें दिखाई दे रही थीं।

आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर से भी लपटें दिखाई दे रही थीं।

हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बस से जले शव को निकालते पुलिसकर्मी।

हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बस से जले शव को निकालते पुलिसकर्मी।

बस सवार यात्रियों ने क्या कहा, जानिए

  • अनुज सिंह ने बताया- बस में सवार यात्री सो रहे थे। शोर मचने पर मेरी नींद खुली। देखा तो बस में धुआं भर रहा था। भगदड़ मच गई। मैंने तुरंत पत्नी को जगाया। हम दोनों बस से उतरने लगे, तो चालक के पास लगी अतिरिक्त सीट में फंसकर गिर गया। किसी तरह उठकर बाहर निकला।”
  • रवि कुमार ने कहा- यह घटना सुबह करीब साढ़े चार-पौने पांच बजे की है। गियर के पास स्पार्क हुआ और वहीं से आग लगनी शुरू हुई। ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया। आगे के यात्री तो किसी तरह निकल गए, लेकिन पीछे के यात्री फंस गए।”
  • तार चंद ने कहा- ड्राइवर-कंडक्टर ने किसी को आवाज नहीं दी। दोनों कूदकर भाग गए। उनकी लापरवाही के कारण आग लगी। धुएं की गंध से आग लगने की जानकारी मिली।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *