अजमेर की गंज थाना क्षेत्र में स्कूटी और बाइक में टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने स्कूटी चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। हादसा 13 सितंबर का है। एक्सीडेंट का सीसी
.
कोटड़ा निवासी जितेंद्र साहू की ओर से गंज थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 13 सितंबर को दिन में 2 बजे के करीब उसके पिता दौलतराम होटल ग्रैंड जिनिया के सामने फॉयसागर रोड से कोटड़ा स्थित घर पर आ रहे थे। सामने से एक बस भी आ रही थी। अचानक से पीछे से स्कूटी चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए एकदम रॉन्ग साइड आया और उसके पिता की मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।
बेटे ने पुलिस को बताया की टक्कर लगने के बाद पिता उछलकर सिर के बल रोड पर जाकर गिर गए। जिससे वह बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा पिता को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से फोन आने पर जब अस्पताल पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी मिली थी। बेटे ने स्कूटी चालक पर बस के पीछे से एकदम रॉन्ग साइड में आकर एक्सीडेंट करने का आरोप लगाया है। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एक्सीडेंट का सीसीटीवी सामने आया
स्कूटी और बाइक में हुई टक्कर के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में बस के पीछे से अचानक स्कूटी के निकलते ही बाइक से टक्कर होती दिखाई दे रही है। टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग उछलकर कुछ दूर सिर के बल गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।