Russian Foreign Minister said- Western countries are trying to pit India and China against each other; calling the Asia-Pacific region as Indo-Pacific | वर्ल्ड अपडेट्स: गाजा में इजराइली हमले में 114 लोगों की मौत, अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- हमास के खत्म होने तक शांति नहीं होगी

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • International
  • Russian Foreign Minister Said Western Countries Are Trying To Pit India And China Against Each Other; Calling The Asia Pacific Region As Indo Pacific

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गाजा में बुधवार और गुरुवार को इजराइली हमले में कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई। हमास से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह दावा किया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा की इस स्थिति से अमेरिका परेशान है।

रुबियो ने हमास से आत्मसमर्पण करने और बंधकों को रिहा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक यह समूह मौजूद है तब तक वहां शांति नहीं हो सकती। 7 अक्टूबर को गाजा में शुरू हुए इजराइली हमले के बाद वहां करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल ने पिछले ढाई महीने से गाजा में राहत सामग्री के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। यहां तक कि इजराइल ने गाजा में पत्रकारों की एंट्री पर भी रोक लगा रखी है। इजराइल सरकार यह दावा कर रही है कि गाजा में खाने की कोई कमी नहीं है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

रूस के विदेश मंत्री बोले- भारत-चीन को लड़ाने की कोशिश में पश्चिमी देश, एशिया-प्रशांत क्षेत्र का नाम बदला

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि पश्चिमी देश भारत और चीन को आपस में भिड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लावरोव ने कल्चर विदआउट बॉर्डर्स क्लब के एक कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा- एशिया-प्रशांत क्षेत्र को पश्चिमी देश अब इंडो-पैसिफिक कहने लगे हैं। ऐसा करके वे अपनी नीति को चीन के खिलाफ साफ तौर पर दिखा रहे हैं। इससे वे हमारे दोस्त और पड़ोसी देश भारत और चीन को आपस में टकराने की कोशिश कर रहे हैं।

लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देश एशिया में ASEAN को भी कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ASEAN दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 देशों का समूह है, जो आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देता है। इन देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *