Haryana karnal Farmer’s standing crop destroyed tractor case update news, Panchayat land was bought on bid for 13 lakhs, former lessee carried out the crime, | करनाल में किसान की खड़ी फसल ट्रैक्टर से की नष्ट: 13 लाख में बोली पर ली थी पंचायती जमीन, पूर्व पट्टेदार ने दिया वारदात को अंजाम – Karnal News

Actionpunjab
3 Min Read


किसान की खड़ी फसल को नष्ठ करते आरोपी।

हरियाणा में करनाल के कुताना गांव में पंचायत की जमीन को एक साल के लिए पट्टे पर लेकर फसल उगा रहे किसान की मेहनत पर पिछले पट्टेदारों और उनके साथियों ने ट्रैक्टर चलवाकर पानी फेर दिया। किसान का आरोप है कि उसने 13 लाख रुपये की बोली में पंचायत की जमीन बीती

.

सरपंच ने मौके पर जमीन का कब्जा भी दिलवा दिया था। अब जबकि खेत में फसल खड़ी थी, तभी पूर्व पट्टेदार व उनके साथ आए 3-4 ट्रैक्टरों ने खेत जोत दिया और पूरी फसल तबाह कर दी। पीड़ित किसान ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर से किसान की खड़ी फसल नष्ट करते आरोपी।

ट्रैक्टर से किसान की खड़ी फसल नष्ट करते आरोपी।

पंचायत की शर्त थी – फसल नए पट्टेदार की मानी जाएगी

पीड़ित किसान जीत सिंह ने बताया कि पंचायत की जमीन की बोली इस शर्त पर हुई थी कि जो भी बोली में जमीन लेगा, वह एक साल के लिए उसका मालिक होगा। साथ ही, पुराने पट्टेदार की जो फसल बची होगी, वह नए पट्टेदार की मानी जाएगी। इस शर्त के आधार पर उन्होंने 13 लाख रुपये का भुगतान 1 मई को कर दिया था और कब्जा भी ले लिया था।

फसल तैयार थी, तभी ट्रैक्टर चला दिए गए

​​​​​​​पीड़ित का कहना है कि जैसे ही खेत में फसल तैयार हुई, पिछले पट्टेदार और दलालों ने मिलकर जबरदस्ती 3-4 ट्रैक्टरों से पूरी फसल जोत डाली। उसने बताया कि इस पूरी वारदात का वीडियो उसके पास मौजूद है, जो पुलिस को दे दिया गया है। घटना के समय मौके पर सरपंच और सेक्रेटरी भी मौजूद थे।

किसान की खड़ी फसल मं चलाते आरोपी ट्रैक्टर।

किसान की खड़ी फसल मं चलाते आरोपी ट्रैक्टर।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, HC मौके पर रवाना

​​​​​​​जीत सिंह की शिकायत पर थाना मुनक पुलिस हरकत में आई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया किसान जीत सिंह ने शिकायत दी है उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *