पीलीभीत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मामला थाना जहानाबाद में दर्ज है।
पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 मई को गांव का रहने वाला चेतन उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया।
पीड़ित परिवार जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा, तो आरोपी के पिता नेतराम, भाई छत्रपाल और मां सुशीला देवी ने उनके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री घर में रखे 30 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। थाना अध्यक्ष मनोज मिश्रा के अनुसार, तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।