Faridabad Corona cases increase tests conducted at CHC and PHC | deputy cmo ram bhagat | फरीदाबाद में CHC और PHC पर कोरोना टेस्ट: केस बढ़ने पर होगी शुरूवात, 11 संक्रमित मरीजों की पुष्टि – Faridabad News

Actionpunjab
3 Min Read


हरियाणा के फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी कर रहा है। यहां पर अभी कोरोना के 11 मामले सक्रिय है और 6 मरीज ठीक हो चुके है।

.

सीएचसी- पीएचसी पर कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी बीके में कोरोना के टेस्ट किए जा रहे है। जिला में अभी तक 14 नए मामले सामने आ चुके है। लगातार बढ़ रहे मामलों को बढ़ते हुए देखते हुए हेल्थ विभाग अब सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) टेस्ट कराने पर विचार किया जा रहा है। हेल्थ विभाग ने फिलहाल एक हजार कोरोना किट मंगवाई गईं हैं। यदि आपातकालीन स्थिति में आवश्यकता पड़ी तो कोरोना टेस्ट किट मंगाकर तेजी से कार्य किया जाएगा।

डॉ राम भगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

डॉ राम भगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

फ्लू ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे संदिग्ध मरीज

बीके अस्पताल स्थित फ्लू ओपीडी में हर दिन 8 से 10 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रोजाना दो से तीन सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को लिए गए दो सैंपलों में से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार है।

11 सक्रिय मामले, 6 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार तक जिले में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि पांच मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। विभाग की मेडिकल टीमें लगातार इनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

मौसम में बदलाव और लापरवाही बना संक्रमण का कारण

सिविल अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम भगत ने बताया कि हाल के मामलों में मरीजों में सामान्य लक्षण – जैसे खांसी, जुकाम और बुखार देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। डॉ. भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में स्क्रीनिंग और जन जागरूकता अभियान चला रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो वह तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *