आजमगढ़ में त्योहारों की समीक्षा बैठक करते जिले के डीएम और एसपी।
आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार और एसपी हेमराज मीणा नए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आगामी गंगा दशहरा बकरीद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बैठक की।
.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में होने वाले इन त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्वक ढंग से संपन्न करना है जिसमें किसी तरह की समस्या न होने पाए। जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने सभी एसडीएम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपस में कोऑर्डिनेशन करने का निर्देश दिया है।
जिले में गंगा दशहरा के दिन लगने वाले मेले स्नान पर को देखते हुए सभी नदी और बड़े तालाबों के तटों पर घाटों और मंदिरों की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया है।डीएम ने कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरूआत नही होनी चाहिए। इसके साथ किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए तथा कोई भी कुर्बानी खुले में न हो।
सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहने का निर्देश
डीएम ने समस्त धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें तथा किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहे।
जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। यदि कोई सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलता है तो तत्काल उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट, अवशेष पदार्थों को खुले में न डाला जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि नमाज के मुख्य मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर झुके विद्युत पोल एवं जर्जर विद्युत तारों को समय रहते दुरुस्त करना सुनिश्चित करें तथा त्यौहार के समय विद्युत आपूर्ति निर्वाध संचालित रहे।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहे। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर एवं मस्जिदों के पास प्रत्येक दशा में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें।
एसपी ने दिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बकरीद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति-सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शरारती तत्वों को आवश्यक धाराओं में समय रहते पाबंद करना सुनिश्चित करें। त्यौहार में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है तथा परंपरागत रूप से निश्चित स्थलों पर कुर्बानी दी जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक सवेंदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।