हांसी में अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करती पुलिस।
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर साइबर थाना टीम गांव बास और रोशन खेड़ा पहुंची। इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल ने साइबर ठगों के नए तरीके के बारे में बत
.
अनजान नंबर से पैसे आने पर बैलेंस करें चेक
उन्होंने बताया कि ठग यूपीआई से पेमेंट रिक्वेस्ट भी भेजते हैं, जब व्यक्ति बैलेंस चेक करने यूपीआई खोलता है और पिन डालता है, तो रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है। इससे खाते से रकम निकल जाती है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए अनजान नंबर से पैसे आने पर आधे घंटे तक यूपीआई से बैलेंस न चेक करें। अगर चेक करना जरूरी हो तो पहली बार गलत पिन डालें। इससे रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी।

हांसी में पुलिस के अभियान के दौरान मौजूद ग्रामीण।
गांवों में बांटे जागरूकता के पर्चे
मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। नजदीकी पुलिस स्टेशन के साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत की जा सकती है। पुलिस टीम ने गांवों में जागरूकता पर्चे बांटे और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाने का सुझाव दिया।