बनास नदी में मरने वालों के परिजनों को जल्द आर्थिक सहायता मिलेगी।
बनास नदी में डूबे 8 युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगे। जिसको लेकर प्रशासन ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिए। वहीं राज्य सरकार को भी प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं।
.
अतिरिक्त कलेक्टर राम रतन सौकरिया ने बताया कि मृतक साजिद, नवाब, रिजवान, कासिम, कसब और नौशाद को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कवर हो रहे हैं। योजना के तहत प्रत्येक आश्रित को पांच लाख रुपए मिलेंगे। आजाद और फरहान के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार CM रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं।
PM रिलीफ फंड से मिलेगी आर्थिक सहायता
ADM सौकरिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने बुधवार को मृतकों के लिए PM रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता का प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिए, जिसको लेकर प्रस्ताव बनाकर ऑनलाइन भेज दिए गए हैं। केंद्र सरकार से अलग से आर्थिक सहायता मिलेगी।

बनास नदी में मरने वाले सभी आठ युवकों के आश्रितों को कैंन्द्र और राज्य सरकार अलग अलग आर्थिक सहायता देगी।
बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की हो गई थी मौत
दरअसल, बुधवार को जयपुर से बनास नदी में पिकनिक मनाने आए आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। उसके बाद टोंक के सआदत अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई थी। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आए थे। उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते आश्वस्त किया था कि उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। इनके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी पीड़ित परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया था।