Nuh Mewat CHC Hospital donated deep freezer | नूंह सीएचसी में दान किए गए डीप फ्रीजर: शवों को रखने में होती थी परेशानी,विधायक को बताई समस्या,4 शव रखने की क्षमता – Nuh News

Actionpunjab
1 Min Read



सीएचसी में दान किए गए दो डीप फ्रीजर का निरीक्षण करते विधायक आफताब अहमद।

नूंह से कांग्रेस के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल नूंह का निरीक्षण कर वहां के हालातों का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध इलाज के बारे में विस्तृत चर्चा हुईं और डॉक्टरों ने विधायक आफताब अहमद को कई जरूरतों के बारे में अवगत

.

मेवात में पहले भी संस्था कर चुकी है कई कार्य

विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिविल अस्पताल में डीप फ्रीजर दान कराना एम थ्री एम संस्था की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य के पीछे संस्था की संस्थापक एवं ट्रस्टी सुश्री पायल कनोडिया की दूरदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण प्रेरणास्रोत है। वे सदैव समाज के वंचित वर्गों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्पित रही हैं। कोरोना काल में भी इस संस्था ने इलाके के लोगों के हित में कई कार्यों को अंजाम दिया था। संस्था निरंतर स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है,जैसे कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्लीनिक सेवा, पोषण जागरूकता और आवश्यक मेडिकल सहायता पहुंचाना आदि शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *