CM inaugurated the bus station…it was lying unused | जिस बस स्टेशन का सीएम ने लोकार्पण किया…वो बेकार पड़ा: भदोही में 3 करोड़ की लागत से बना था, बच्चे खेल रहे क्रिकेट – Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) News

Actionpunjab
2 Min Read


Firoj Khan | भदोही (संत रविदास नगर)2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भदोही में जमुनीपुर कालोनी स्थित रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण 2.97 करोड़ रुपए की लागत से किया गया। यूपी राजकीय निर्माण निगम ने अप्रैल 2019 में इसका निर्माण कार्य पूरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर 2020 को इसका लोकार्पण किया था।

बस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र और मिर्जापुर जाने के लिए सड़क पर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अब पांच साल होने को है। लेकिन यहां से बसों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। यात्रियों को अब भी सड़कों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि यूपी राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने शीघ्र शुरू कराए जाने की बात कहीं है।

बस स्टेशन अब बच्चों के लिए खेल का मैदान बन गया है। कुछ लोग अपने वाहनों की पार्किंग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। समय के साथ यह बस स्टेशन क्षतिग्रस्त होने लगा है।

इस प्रोजेक्ट में पहले तल पर पांच कमरे, एक टॉयलेट और 351.25 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था। 2012-17 के बीच तत्कालीन विधायक जाहिद बेग के प्रयास से यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। बाद में वे इस मुद्दे को लेकर आंदोलन भी करते रहे। 2022 में विधायक बनने के बाद उन्होंने इस मुद्दे को उठाना बंद कर दिया। वर्तमान में वे जेल में हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *