Smuggling of narcotic capsules busted in Nohar hanumangarh Rajasthan | नोहर में नशीले कैप्सूल की तस्करी का भंडाफोड़: 4300 प्रेगाबालिन कैप्सूल जब्त, युवक गिरफ्तार – Hanumangarh News

Actionpunjab
1 Min Read



हनुमानगढ़ की नोहर पुलिस ने 4300 प्रतिबंधित प्रेगाबालिन कैप्सूल जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया।

हनुमानगढ़ जिले में नशा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक सफलता हाथ लगी है। नोहर पुलिस ने एक युवक को 4300 प्रतिबंधित प्रेगाबालिन कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोहर थाने के एसआई रमेश कुमार पन्नू और उनकी टीम ने कार्रवाई की।

आरोपी की पहचान करण कुमार (21) के रूप में हुई है। वह रावतसर थाना क्षेत्र के सरदारपुरा खालसा का रहने वाला है और फिलहाल नोहर की गोल्डन सिटी में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से प्रेगाबालिन कैप्सूल-आईपी 300 एमजी के 4300 कैप्सूल बरामद किए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. एक्ट की धारा 223(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल विजय सिंह, सुनील कुमार और राजकुमार की टीम भी शामिल थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *