Chain-snatcher shot in an encounter with Varanasi police | वाराणसी पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली: आदमपुर-कोतवाली थाने में मंगलसूत्र-चेन लूट का दर्ज है केस, दौड़ाकर मारी गोली – Varanasi News

Actionpunjab
1 Min Read



वाराणसी के कोतवाली और आदमपुर इलाके में लूट की वारदातों में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तलाश के दौरान अचानक बदमाश की मौजूदगी पर टीम ने घेराबंदी की, बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।

.

बसंता कॉलेज के पास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान को लगी और वह भागने से पहले मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। तलाशी में लूट का माल भी पुलिस के हाथ लगा है।

मंगलसूत्र और चेन लूटने के आरोपी को गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत में कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं एडीसीपी सरवणन टी. ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस अपर उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि आरोपी अलगू चौहान की पुलिस को तलाश थी। उसके खिलाफ थाना आदमपुर और थाना कोतवाली में पहले से केस दर्ज थे, बदमाश की सूचना पर दोनों थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *