शंशांक शर्मा को घर से लेकर जाने के दौरान
सोनीपत में डीसी के पीए की रिश्वतखोरी के चर्चित मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीसी कार्यालय में कार्यरत रहे पीए शशांक पर पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने और डेढ़ लाख रुपए एडवांस लेने का आरोप है।
.
अब इस मामले में एसीबी की जांच में अहम सबूत और रकम की बरामदगी के बाद कोर्ट में सुनवाई तेज हो गई है।रोहतक ACB के डीएसपी आज रिमांड पेपर और इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट लेकर सुभाष सिरोही की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे और दोबारा डिमांड के आधार पर कोर्ट रिमांड दे सकती है।
रिश्वत की रकम घर से मिली, डेढ़ लाख की पुष्टि शशांक द्वारा मांगी गई पांच लाख रुपए की रिश्वत में से डेढ़ लाख रुपए वह पहले ही एडवांस के तौर पर ले चुका था, जो उसने अपने घर में ही छिपाकर रखे हुए थे। तलाशी के दौरान एसीबी टीम को शशांक के घर से कुल 5 लाख 75 हजार रुपए नकद मिले थे। जांच में खुलासा हुआ कि इस राशि में वही रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए भी शामिल थे। इन पैसों को अब सबूत के तौर पर मालखाने से निकालकर दस्तावेजों के माध्यम से पुलिस ने कब्जे में लिया है।
कोर्ट ने एसीबी को डीएसपी के जरिए रिपोर्ट पेश करने को कहा शशांक के मामले की सुनवाई सुभाष चंद्र सिरोही की स्पेशल कोर्ट में हुई। एसीबी की ओर से एक कर्मचारी रिमांड दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने पहले ही एसपी विजिलेंस को निर्देश दिए थे कि डीएसपी स्तर के अधिकारी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट लेकर कोर्ट में पेश हों। एसीबी डीएसपी सुबह 11 बजे कोर्ट में रिमांड पेपर लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शशांक से जुड़े 76 संदिग्ध लोगों को लेकर पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जा सकता है।