25 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हुए अरूप गोस्वामी की फोटो
कानपुर में सोने की ज्वैलरी बनाने वाला कारीगर मालिक की दुकान से 25 लाख रुपए के जेवरात लेकर चम्पत हो गया। सोमवार दोपहर में ज्वैलरी कारोबारी को घटना की जानकारी हुई। कारोबारी ने ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जानकारी दी। एसोसिएशन के लोग क
.
मूल रूप से ग्राम सगरपुर पश्चिम मिदनापुर पश्चिम बंगाल निवासी अनूप सामान्ता 25 साल से गणेश पार्क फीलखाना में रह रहे हैं। उनकी नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट में झरना ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अनूप थोक में सोना लेकर उसकी ज्वैलरी बनवाकर कारोबारियों को देते थे।

ज्वैलरी का झोला लेकर निकलता अरूप गोस्वामी
अनूप के मुताबिक उनकी दुकान में छह माह पहले निश्चितपुर बारासात पश्चिम बंगाल निवासी अरूप गोस्वामी उनके यहां काम करने आया था। वो ज्वैलरी बनाने वाला कारीगर था। अनूप के मुताबिक कारीगर अरूप दुकान में ही सोता था। रविवार देर रात उसने दुकान से 250 ग्राम 22 कैरेट सोने के बने हुए जेवर जिसमें एक बड़ा लॉकेट, दो हार, एक जोड़ी कान के सोने के वायरिंग, तार, डाई, कतरन और सिक्का शामिल है।
कारोबारी के मुताबिक सोने के जेवरात की कॉस्टिंग लगभग 25 लाख रुपए हैं। सोमवार की दोपहर कारोबारी अनूप को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा ,महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल व प्रदेश चेयरमैन श्री किशोर सक्सेना को दी।
सूचना प्राप्त होने पर सभी पदाधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किया, एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने थाना कलेक्टरगंज पहुंचकर एसीपी अशोक सिंह जी और इंस्पेक्टर ललित कुमार को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया वा जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया।
इंस्पेक्टर कलक्टरगंज ललित कुमार के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना सीसी टीवी में कैद हुई है उसे भी कब्जे में लिया गया है।