Sanjeev Seth Reacts To Separation From Lataa Saberwal | लता सभरवाल से तलाक पर संजीव सेठ का रिएक्शन: बोले- जो हुआ वह बहुत दुखद है, लेकिन मैं रोना-धोना नहीं कर सकता

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी के फेमस कपल लता सभरवाल और संजीव सेठ ने शादी के 16 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था। इसकी जानकारी खुद लता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब पहली बार इस मामले पर संजीव सेठ का रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि वह इस पर रोना धोना नहीं कर सकते।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में संजीव सेठ ने तलाक पर बात करते हुए कहा, ‘हमारी शादी को 16 साल हो गए हैं और जो कुछ हुआ है वह बहुत दुखद है। लेकिन मैं इस पर रोना-धोना नहीं कर सकता। जिंदगी चलती रहती है और हमें आगे बढ़ना ही पड़ता है।’

संजीव सेठ ने कहा, ‘मैं अभी अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। फिलहाल मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं और अपनी आगे की लाइफ पर ध्यान देना चाहता हूं।

5 साल बाद की टीवी पर वापसी

संजीव ने 5 साल बाद टीवी शो झनक से वापसी की है। इस पर उन्होंने कहा, ‘झनक’ से पहले मैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (2020) का हिस्सा था। मैं बेटी का बाप जैसे किरदार निभाकर थक गया था और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी। मैं कुछ अलग करना चाहता था और ये अनुभव मेरे लिए बहुत रोमांचक था। अब पांच साल बाद मैं टीवी पर वापस आया हूं। यह एक अच्छा किरदार है, इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भरी।

इंस्टा पोस्ट के जरिए किया था तलाक का ऐलान

लता सभरवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उसमें उन्होंने संजीव सेठ के साथ तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, मैं, लता सभरवाल, अपने पति संजीव सेठ से अलग हो चुकी हूं। मैं उनका धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा बेटा दिया। मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। साथ ही उन्होंने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि इस बारे में मुझसे या मेरे परिवार से कोई सवाल न पूछा जाए और हमारे फैसले का सम्मान किया जाए।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए थे नजर

बता दें, लता और संजीव ने एक साथ टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पति-पत्नी का किरदार निभाया था। दिलचस्प बात यह है कि रियल लाइफ में भी ये दोनों पति-पत्नी थे। लता से पहले संजीव सेठ ने एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से शादी की थी। लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया था, जिससे उनके दो बच्चे हैं। वहीं, संजीव सेठ और लता सभरवाल का एक बेटा है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *