हाथरस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित गैलेक्सी होटल के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 23 वर्षीय शिवम की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी 22 वर्षीय विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना कोतवाली सदर क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर हुई। मृतक शिवम, रामेश्वर शर्मा का पुत्र था और मोहल्ला नवीपुर का रहने वाला था। घायल विकास, संजीव कौशिक का पुत्र है।
स्थानीय लोग दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। विकास की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद क्यूएक्सवी 300 कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।