Police Encounter in Sonipat Gohana: Notorious Criminal Injured in STF Action | सोनीपत में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: STF करनाल की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी; हत्या-लूट मामलों में वांटेड – Sonipat News

Actionpunjab
2 Min Read


घायल आरोपी को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया गया है

सोनीपत के गोहाना में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात एक मुठभेड़ हुई। करनाल एसटीएफ (Special Task Force) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बदमाश को घेरने की कोशिश की, जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगन

.

आरोपी गोहाना के गांव गुढा का रहने वाला है

आरोपी गोहाना के गांव गुढा का रहने वाला है

​मुठभेड़ और बदमाश की गिरफ्तारी ​यह घटना देर रात गोहाना के गांव बड़ौता के पास रोहतक-पानीपत हाईवे पर हुई। करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इस इलाके में मौजूद है। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

आरोपी पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

आरोपी पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं

कौन है आरोपी ​घायल बदमाश की पहचान गोहाना के गांव गुढ़ा निवासी 27 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राहुल पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह बहालगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर वीर ढाबा पर दीपक उर्फ भांजा नाम के गैंगस्टर की हत्या के मामले में भी आरोपी है। प्रदीप पर लूट और हत्या सहित 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि उस पर इनाम भी रखा गया था। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *