10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है, जो कि 9 अगस्त तक चलेगा। ये महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने स्वयं सनत्कुमार से कहा था कि सावन उन्हें बेहद प्रिय है और इस महीने की हर तिथि पर्व के समान मानी जाती है। इसी वजह से सावन में शिव पूजा खासतौर पर की जाती है। जानिए शिव जी और सावन से जुड़ी कुछ परंपराएं…