gurugram-manesar-dcp-reviews-kanwar-yatra-security-preparations-july-11-23 | गुरूग्राम में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारी: मानेसर डीसीपी के कर्मियों को निर्देश; ईमानदारी-धैर्य और मानवीय व्यवहार पर जोर – Farrukh Nagar News

Actionpunjab
1 Min Read



मानेसर डीसीपी पुलिसकर्मियों की बैठक लेते हुए।

गुरुग्राम जिले के मानेसर जोन के पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई। बैठक में एसीपी, एसएचओ, राइडर, पीसीआर, ईआरवी यूनिट

.

कांवड़ियों से शिष्ट व्यवहार के निर्देश

डीसीपी दीपक कुमार ने सभी को कांवड़ियों और आम नागरिकों के साथ शिष्ट व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं है। जनता के साथ विश्वास और सहयोग का रिश्ता बनाना भी जरूरी है। डीसीपी ने हर कर्मचारी से व्यक्तिगत संवाद किया। उन्होंने ईमानदारी, धैर्य और मानवीय व्यवहार पर जोर दिया।

प्रशासनिक अनुशासन की परीक्षा

डीसीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था का पर्व है। साथ ही यह प्रशासनिक समन्वय और अनुशासन की परीक्षा भी है। इसमें पुलिस की भूमिका अहम है। मानेसर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी सतर्कता के साथ लागू किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *