DCM collided with tractor-trolley on Hardoi highway | लखनऊ-हरदोई हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी डीसीएम: ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, टक्कर के बाद ट्रैक्टर वाला मौके से भागा – Malihabad News

Actionpunjab
1 Min Read


मलिहाबाद6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 11 बजे रोड एक्सीडेंट हो गया। इसमें दिल्ली का डीसीएम चालक घायल हो गया जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। साहिलामऊ और संन्यासीबाग गांव के बीच लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर अंडरपास के ऊपर यह घटना हुई।

एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट लादकर लखनऊ की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। डीसीएम को नई दिल्ली के राजेपूरी कृष्णा नगर के रहने वाले अर्जुन कुमार चला रहे थे।

डीसीएम का ड्राइवर दिल्ली का है। घायल देख आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

डीसीएम का ड्राइवर दिल्ली का है। घायल देख आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया

हादसे में डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। डीसीएम चालक अर्जुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक ईंटों से भरा वाहन सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों वाहन लखनऊ की तरफ जा रहे थे।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *