IMD Weather Rainfall Floods Live Update; Rajasthan MP CG | Himachal Pradesh | राजस्थान में भारी बारिश से 12 की मौत: हिमाचल में अब तक 105 लोगों की जान गई; MP में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर

Actionpunjab
9 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Rainfall Floods Live Update; Rajasthan MP CG | Himachal Pradesh

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को कोटा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 198mm बारिश हुई। यहां कोट बैराज के 12 गेट खोले गए हैं।

मध्य प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबलपुर, रीवा समेत 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया।

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 दिन में 105 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में हो चुकी हैं। राज्य की 200 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 3 दिन से रोजाना लैंडस्लाइड के चलते बंद हो रहा है।

UP के लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 15 शहरों में तेज बारिश के कारण जलभराव-बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। सोमवार को ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोल गए।

देशभर में बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरें…

यूपी के ललितपुर में गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोले गए।

यूपी के ललितपुर में गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोले गए।

पंजाब के बठिंडा में लगातार बारिश के कारण स्कूल वैन खराब होने के बाद एक स्कूली बच्चे को कमर तक पानी में ले जाते हुए वैन चालक।

पंजाब के बठिंडा में लगातार बारिश के कारण स्कूल वैन खराब होने के बाद एक स्कूली बच्चे को कमर तक पानी में ले जाते हुए वैन चालक।

असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

राजस्थान के जयपुर में सड़क धंस गई, 15 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।

राजस्थान के जयपुर में सड़क धंस गई, 15 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। नदी किनारे बने ओपन जिम में पानी भर गया है।

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। नदी किनारे बने ओपन जिम में पानी भर गया है।

देशभर में बारिश-बाढ़ के हालात जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में आज तेज बारिश का अलर्ट, अब तक 38 फीसदी ज्यादा बारिश

हरियाणा में मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान बिजली गिरने की संभावनाएं भी हैं।

हरियाणा के 3 जिलों में 300mm से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इनमें यमुनानगर में सबसे ज्यादा 365.3mm बरसात हुई है। इसके बाद महेंद्रगढ़ में 340.6mm और रेवाड़ी में 301.5mm बारिश दर्ज की गई है।

इस मानसून सीजन में अब तक हरियाणा में 38 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। औसतन 162.8mm बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 117.7mm बारिश होनी चाहिए थी। पूरी खबर पढ़ें…

01:32 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार में आज मौसम विभाग ने राज्य के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो 22 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आंधी और गरज के साथ बिजली की चेतावनी है। वहीं, यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। पूरी खबर पढ़ें…

01:19 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान में तेज बारिश से 12 लोगों की मौत

राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को भी 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें 3 जिलों में रेड अलर्ट है। कोटा-पाली में आज स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी।

जयपुर में सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। करीब 12 घंटे से हो रही बरसात के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। पूरी खबर पढ़ें…

राज्य में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें…

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव के झरने में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई।

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव के झरने में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई।

पाली में बोमादड़ा रोड पर कार गड्ढे में गिर गई।

पाली में बोमादड़ा रोड पर कार गड्ढे में गिर गई।

कोटा में निमोदा हरिजी गांव में बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी में 7 लोग बह गए। 1 व्यक्ति का SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया, जबकि 6 लोग अभी लापता हैं।

कोटा में निमोदा हरिजी गांव में बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी में 7 लोग बह गए। 1 व्यक्ति का SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया, जबकि 6 लोग अभी लापता हैं।

जोधपुर में लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया। पटरियां डूब गईं।

जोधपुर में लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया। पटरियां डूब गईं।

01:09 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

MP के 10 जिलों में 1 सप्ताह से बारिश जारी, नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर

मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा समेत 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया। वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही। मंगलवार को भी 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। पूरी खबर पढ़ें…

राज्य में बारिश की तस्वीरें…

टीकमगढ़ में एक मकान गिर गया, जिससे 3 भैंसों की मौत हो गई।

टीकमगढ़ में एक मकान गिर गया, जिससे 3 भैंसों की मौत हो गई।

श्योपुर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और रास्ते बंद हो गए।

श्योपुर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और रास्ते बंद हो गए।

गुना में भी तेज बारिश जारी है। यहां एक मंदिर के पीछे झरने जैसा पानी बह रहा है।

गुना में भी तेज बारिश जारी है। यहां एक मंदिर के पीछे झरने जैसा पानी बह रहा है।

01:02 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

16 जुलाई के मौसम का हाल…

  • उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है। बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बलिया जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास में तेज बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया समेत 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, और रुद्रप्रयाग में ऑरेंज अलर्ट जारी है। हिमाचल के किन्नौर-कुल्लू में लैंडस्लाइड का खतरा है।
  • पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 16-17 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश की स्थिति है।
  • असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश में कमी हो सकती है। हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
  • मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में 16-18 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट है। राजस्थान में भी बारिश रेड अलर्ट है।
  • गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश जारी रहेगी।

12:59 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

राज्यों के मौसम का हाल…

12:59 AM15 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

शहरों में बारिश का डेटा

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *