The person who bit the snake was taken to the hospital in a bag udaipur | जिस सांप ने डसा, उसे थैली में डालकर हॉस्पिटल पहुंचा: घरवालों को भी नहीं बताया, झील किनारे मछलियों को दाना डालते डसा – Udaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


सांप लेकर एमबी अस्पताल पहुंचा जमील

उदयपुर में एक व्यक्ति को झील किनारे मछलियों को दाना डालते हुए सांप डस गया। उसने बिना समय गंवाए सांप को पकड़ लिया और थैली में डालकर सीधे सरकारी हॉस्पिटल पहुंच गया। डॉक्टरों से कहा- मुझे सांप ने डस लिया और काटने वाला सांप इस थैली में है। असल में उसका म

.

उदयपुर के किशनपोल-खांजीपीर निवासी 50 साल के जमील रोजाना पिछोला झील किनारे घूमने जाते है और वहीं म​छलियों को दाना डालते है। सोमवार सुबह जब बारिश हो रही थी। तब 8 बजे के करीब झील के वहां लगी जेटी (नाव का प्लेटफॉर्म) के वहां पर थे। एकाएक एक सांप ने उनके हाथ पर काट दिया। जमील ने बिना समय गंवाए सबसे पहले वहां पड़ी लकड़ी को उठाया और उसके सहारे से सांप को पकड़कर एक थैली में डाल दिया।

थैली में रखे सांप को डॉक्टर के सामने रखा

वह व्यक्ति सीधे उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल की इमरजेंसी पहुंचे और डॉक्टर को बताया कि सांप ने हाथ पर काट दिया। थैली आगे कर डॉक्टर को बताया कि इस सांप ने काटा था। डॉक्टर पहले तो चौंक गए लेकिन तुरंत समझ गए कि मरीज ने सुझबूझ की है कि वह बता सके किस सांप ने काटा। इसके साथ सबसे पहले मरीज को एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और उसके बाद उसे ट्रोमा वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

हॉस्पिटल स्टाफ चौंक गया

उनके बेटे मुस्तकीम ने बताया- पिताजी ने हमें भी नहीं बताया और बाद में सूचना दी। इसके पीछे उनका मानना था कि हम सब चिंता करेंगे। वही ये घटनाक्रम देखकर अस्पताल डॉक्टर, स्टाफ वहां खड़े अन्य मरीज हैरान रह गए। डॉक्टरों ने तुरंत युवक की जांच की और एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर उपचार शुरू किया। इसके बाद सांप को वन विभाग के कार्मिकों को सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि करीब 19 दिन पहले जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) हॉस्पिटल में प्रताप नगर एरिया के रहने वाले एक व्यक्ति सांप लेकर खुद का इलाज करवाने पहुंच गया। सांप को देखकर वहां मौजूद स्टाफ चौंक गए थे लेकिन उसका मकसद भी यहीं था कि वह डॉक्टरों को बता सके कि इस सांप ने काटा इसलिए साथ ले आया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *