Amritsar Brother In Law Beats Brother In Law Baseball Over Canteen Dispute Video News Update | अमृतसर में साले ने जीजा को बेसबॉल से पीटा, VIDEO: लोगों ने बचाई जान, कैटरिंग बिजनेस अलग करने से नाराज; जिम से लौटते वक्त हमला – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read



जीजा को भरे बाजार में बेसबॉल से पीटा।

अमृतसर में आज सालों ने अपने जीजा को भरे बाजार में बुरी तरह से पीटा। जिसे रोकने के लिए लोग इकट्ठा हुए और पीड़ित को बचाया गया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को बुरी तरह मारने की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति गुरमीत सिंह निवासी सुल्तान विंड रोड का रहने वाला है। जो कि सुबह अपने घर से आधा किलोमीटर दूर जिम से एक्सरसाइज करके निकला तो कुछ लोग जो कि पहले से ही ताक लगाए बैठे थे। उन्होंने उसे मारना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने उस पर बेसबॉल, डंडों से हमला कर दिया और रास्ते पर ही उसे पीटने लगे। इसके बाद आस पास लोग इकट्ठा हो गए और जिम के स्टाफ ने बीच बचाव करके उसे छुड़वाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

साझा कैटरिंग अलग करने पर भड़के पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया कि उसे मारने वाले उसकी पत्नी के भाई यानी उसके रिश्ते में लगते साले ओर साले के बेटे हैं। साथ में कुछ अनजान लोग भी थे। उसने बताया कि उनके साथ उसका साझा कैटरिंग का बिजनेस था लेकिन उसने कुछ साल पहले काम अलग कर लिया और वो काफी तरक्की कर रहा था, जिससे खफा होकर ही उसके साले उसके साथ रंजिश रखते थे।

आरोपियों ने आज उसे जान से मारने की कोशिश की और मारते हुए कह रहे थे कि इसे उठाकर नहर में फेंक देते हैं लेकिन लोग इकट्ठा होने से वो डर गए। इस मामले में थाना सुलतान विंड में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज की गई है और बयान दर्ज करके जो अगली कार्रवाई है वो की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *